नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर के बाहर हमला हुआ है। कारों में तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर के जरिए दी है। इस हमले में मालीवाल और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं।
स्वाति मालीवाल की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ हमला
Swati Maliwal ने आज सोमवार को बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं। मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीतने वाली पार्टी है ‘आप’, यह जश्न-ए-भ्रष्टाचार: संबित पात्रा
गरीब की बेटी का सहारा बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
पुलिस ने हमलावर को दबोचा
स्वाति मालीवाल के घर पर हमला करने वाले आरोपित को उत्तरी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। आरोपित की पहचान सचिन उम्र (30) के रूप में हुई है। आरोपित बुराड़ी में डीटीसी डिपो में बतौर इलेक्ट्रीशियन ठेके पर काम करता था और बुराड़ी के नत्थूपुरा में परिवार के साथ रहता है।
स्वाति मालीवाल पर नहीं हुआ हमला
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यह घर से हाफ पेंट और बनियान में भागा था। आरोपित अपनी बेटियों से परेशान रहता है। सोमवार सुबह आरोपित शख्स स्वाति मालीवाल के घर के बाहर पहुंच गया और इनकी कार का शीशा तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने मालीवाल पर किसी तरह के हमले से साफ इंकार किया है।
Swati Maliwal, attack on Swati Maliwal, Swati Maliwal news, Swati Maliwal latest news,