हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में ईद के मौके पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। असामाजिक तत्वों ने ईदगाह के गेट पर ‘जय श्री राम’ लिख दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने फौरन मोर्चा संभाला और हालात को सामान्य करने की कोशिश की। पुलिस की देखरेख में ईदगाह की दीवार पर लिखे गए सभी शब्दों को मिटा दिया गया है।
मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के माईल गांव की दरगाह का है। इस घटना से मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है। हालांकि अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया है। इस मामले के सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश और अनुमंडल अधिकारी रामबाबू बैठा बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर तैनात हुए और मुस्लिम समाज के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। अनुमंडल अधिकारी खुद माइक के जरिए लोगों को समझाते दिखे।
इस मामले में अनुमंडल अधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि बदमाश टाइप के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में प्राथमिक भी की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। बदमाश लोगों द्वारा ईदगाह की दीवार पर कुछ लिख दिया गया है, जो आप सभी जानते हैं। वर्तमान में स्थित सामान्य है और कुछ तनाव जैसा नहीं है। कार्रवाई भी की जा रही है और प्राथमिकी भी हो रही है।
हालांकि ईद के मौके पर सभी जगह ईदगाह और मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती की गई थी, फिर इस तरीके की घटना कैसे हुई, ये बड़ा सवाल है। फिलहाल अभी इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है और ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है और अधिकारी भी मुस्तैद हैं।