लखनऊ/संभल। उप्र के संभल में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बोल बिगड़े हैं उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान दो बीवी रखता है तो उनका पूरा सम्मान करता है लेकिन हिंदू एक से अधिक महिलाओं को रखैल के तौर पर रखता है और उनसे नाजायज औलाद पैदा करता है। मुसलमान कोई गाजर, मूली, प्याज नहीं जो कोई काट दे।
यह भी पढ़ें
समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं डाक सेवाएं: योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड : खनन माफिया का एनकाउंटर करने गई थी पुलिस, गलती से भाजपा नेता की पत्नी को मार दी गोली, मौत
संभल सदर के चौधरी सराय में पहुंचे एआइएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पहले हिंदू बोलता था, अब मुसलमान भी बोलेगा। बीजेपी हमेशा से ही हिंदू मुस्लिम कराती रही है जब भी बीजेपी को डर लगता है वह हिंदू मुस्लिम पर उतर आती है।
उन्होंने कहा कि मुसलमान महिलाओं का पूरी तरह से सम्मान करते हैं दो बीवियां होने के बाद भी उन्हें बराबर रखते हैं लेकिन हिंदू रखैल रखने के बाद उन्हें सम्मान नहीं देता, उससे पैदा होने वाली औलादों को अपना नाम नहीं देता है बल्कि वह नाजायज औलाद पैदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुसलमान कोई गाजर मूली प्याज नहीं जो कोई आकर उन्हें काट दे। अब समय आ गया है जब हम बोलेंगे और आप सुनेंगे। उन्होंने रानी जोधा बाई का हवाला देते हुए एक इंस्पेक्टर को अपना साला तक कह डाला। मंच से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर बयान बाजी की।
AIMIM, AIMIM state president, AIMIM Shaukat Ali, AIMIM news, AIMIM latest news,