समाजवादी पार्टी से बीजेपी का दामन थमने वाली अपर्णा यादव अब सियासी रणभूमि में उतर चुकी हैं। उन्होंने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चुनावी दांव पेंच खेलने शुरू कर दिए हैं। अपर्णा ने अब एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-‘बीजेपी में राष्ट्रवाद की बात होती है, जो मुझे बहुत प्रभावित करती है।’
लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी में टिकट ना मिलने के सवाल पर अपर्णा ने कहा-‘सपा में टिकट मिलने से मुझे कोई रोक सकता था क्या?’ बीजेपी में शामिल होने से रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा-‘हर व्यक्ति अपने हिसाब से सोचने और निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। नेता जी ने मुझे बेहतर आशीर्वाद दिया है।’
ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें परिवार की याद नहीं आती, इसपर उन्होंने कहा कि क्यों याद नहीं आएगी। अपर्णा यादव ने कहा, ‘इस डोर टू डोर अभियान के तहत मैं लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करती हूं। बीजेपी सरकार में मां-बहन सभी सुरक्षित महसूस करते हैं और मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाइए, 2022 में केसरिया लहरारिये।’