उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रसड़ा थाना क्षेत्र के उदरैना गांव के पास शुक्रवार शाम एक 16 वर्षीय किशोर ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ईयरफोन बना जानलेवा
मृतक किशोर की पहचान अरविंद राजभर के रूप में हुई है, जो उदरैना गांव का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, अरविंद रेल पटरी पार करते वक्त ईयरफोन में गाने सुन रहा था, जिसके चलते उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। इसी दौरान बलिया की ओर जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अचानक आ गई और वह चपेट में आ गया।
घर में मचा कोहराम, ग्रामीणों में शोक
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद अरविंद के घर में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।
सावधानी की अपील
यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि ईयरफोन लगाकर रेल ट्रैक पार करना कितना खतरनाक हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे पुलिस लोगों से सावधानी बरतने और इस तरह की लापरवाही से बचने की अपील कर रही है।