बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इदरीस और इकबाल नाम के दो आरोपियों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों का पुलिस से आमना-सामना सीबीगंज इलाके के पास हुआ। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। उनके पास से दो तमंचे और एक एंटी-फ्लेयर गन बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, इदरीस और इकबाल पर हिंसा के दिन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग करने और एसपी सिटी के गनर से एंटी-रॉयट गन छीनने का आरोप है। वह हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इदरीस और इकबाल दोनों शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। इदरीस के खिलाफ पहले से 30 और इकबाल पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई के साथ अब तक हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 75 हो गई है। पुलिस का कहना है कि अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी, क्योंकि अब तक दर्ज एफआईआर में नामजद और अज्ञात मिलाकर करीब 3,000 लोगों के खिलाफ साक्ष्य मौजूद हैं।
शुरुआती जांच में इस पूरे बवाल का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को बताया गया है। आरोप है कि हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी और पुलिस को इसके बारे में पहले ही इनपुट मिल चुके थे। बावजूद इसके समझाने-बुझाने की कोशिशें नाकाम रहीं और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए। करीब आधे घंटे तक हिंसा और पथराव का दौर चला, जिसके बाद हालात काबू में लाए गए।