बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद वो महिला के शव को सूटकेस में पैक कर थाने पहुंच गई और पूरी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
बताया जा रहा है कि वो अपनी मां के साथ बेंगलुरु के एक फ्लैट में रहती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला फिजियोथेरेपिस्ट अपनी मां की लाश को मीको लेआउट क्षेत्र में पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, नियमित विवाद के चलते महिला ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला शादीशुदा है। वारदात के दौरान उसका पति घर पर नहीं था। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान आरोपी महिला की सास घऱ पर मौजूद थी लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला।