चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अवध ओझा भारतीय निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फर्जी मतदाओं का मुद्दा उठाया और बीजेपी के खिलाफ शिकायत की।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि आज दिल्ली में चुनाव आयुक्त के साथ मुलाकात करके विपक्षी दल द्वारा सांसदों के घरों में बनाई जा रही फर्जी वोटों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “सम्मानित शिक्षाविद अवध कुमार ओझा जी, हमारे पटपड़गंज से उम्मीदवार हैं, उन्होंने समय रहते फॉर्म 8 भरा, लेकिन चुनाव आयोग ने पहले 7 जनवरी को आखिरी तारीख बताया और फिर षड्यंत्र कर इसे बदलकर 6 जनवरी कर दिया। यह कानून और इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस के खिलाफ है।”