चंडीगढ़| जापान दौरे के चौथे दिन शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ओसाका में आयोजित रोड शो को उद्योग जगत से जबरदस्त समर्थन मिला। प्रमुख जापानी कंपनियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए पंजाब में निवेश को लेकर गहरी रुचि जाहिर की।सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि बड़ी जापानी औद्योगिक कंपनियों की मौजूदगी और उनकी सक्रिय भागीदारी भारत-जापान आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने का संकेत है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों, एकीकृत सिंगल-विंडो प्रणाली और निवेश के लिए तैयार अवसरों में बढ़ती वैश्विक दिलचस्पी को भी दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों को स्थिर एवं विश्वसनीय वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जापानी उद्योगों के साथ पंजाब के संबंध पहले से ही मजबूत हैं और यह साझेदारी लगातार आगे बढ़ रही है। कई प्रसिद्ध जापानी कंपनियों ने राज्य में निवेश के प्रति भरोसा जताया है। मान ने पंजाब की रणनीतिक लोकेशन, प्रमुख बंदरगाहों से निर्बाध कनेक्टिविटी, मजबूत औद्योगिक क्लस्टर, निर्बाध बिजली आपूर्ति, कुशल जनशक्ति और अनुकूल नीतिगत माहौल को निवेशकों के लिए राज्य की प्रमुख ताकत बताया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को जमीन पर उतारा जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने शासन और नियामक सुधारों की जानकारी देते हुए बताया कि फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम के जरिए 173 से अधिक जी2बी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही ऑटो-डीम्ड मंजूरियां, पैन-आधारित बिज़नेस आईडी और राइट-टू-बिज़नेस एक्ट में महत्वपूर्ण सुधार लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की औद्योगिक नीति 2022 उद्योग जगत से व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई थी। राज्य सरकार ने उद्योग प्रमुखों की अध्यक्षता में 24 सेक्टरल समितियों का गठन किया है, जो सेक्टर-विशेष नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
ओसाका में मुख्यमंत्री ने एयर वाटर इंक के साथ औद्योगिक गैस एवं इंजीनियरिंग उपकरणों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (OCCI) के साथ व्यापार, तकनीक और एसएमई सहयोग पर भी आधिकारिक बैठक की। इसके अलावा टोकुशिमा ऑक्शन मार्केट और ग्लोबल वेंचर कंपनी लिमिटेड के साथ कृषि बाजार के आधुनिकीकरण और सप्लाई-चेन साझेदारी पर बातचीत हुई।
मान ने बताया कि ओसाका बिज़नेस रोड शो और रिसेप्शन में जेईटीआरओ, ओसाका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट तथा एमईटीआई कंसाई के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उत्तरी भारत में उद्योग और निवेश के नए रास्ते खोलते हैं और पंजाब की विकास यात्रा में वैश्विक भागीदारी को आमंत्रित करते हैं।