राजस्थान में चौंकाने वाला सामने आया है। यहां के दो सगे भाई लोगों को वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करके ब्लैकमेल करते थे। हद तो तब हो गई जब इन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन लगा डाला। इन्होंने सांसद प्रजा ठाकुर को वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत के जरिए ब्लैकमेल की कोशिश की। भोपाल साइबर सेल ने दोनों भाई रवींन और वारिस को पकड़ा तब इसकी हकीकत सामने आई।
भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भोपाल सांसद ने थाना टीटी नगर में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद सोमवार को भोपाल पुलिस ने राजस्थान के सीकरी थाना पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 6 फरवरी को करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप से वीडियो कॉल आया। जिसे उन्होंने अटेंड किया।
वीडियो कॉल उठाते ही एक लड़की दिखाई दी, जो अपने कपड़े उतारने लगी। इतने में सांसद ने वीडियो कॉल काटकर उसे ब्लॉक कर दिया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से एक फोटो आया। फोटो में पहले नंबर से गई वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट था। आरोपियों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी दी कि वो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
इसके बाद आरोपियों सांसद को रात 2 बजकर 30 मिनट तक कॉल करते रहे, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सांसद ने 7 फ़रवरी को भोपाल के टीटी नगर में मामला दर्ज करवाया। भोपाल पुलिस ने फोन करने वाले नंबरों को ट्रेस किया और भरतपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश ले आई।