नई दिल्ली। तमिलनाडु के सत्ता पर काबिज़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद दयानिधि मारन के हिंदी भाषी लोगों पर की गई विवादित टिप्पणी पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने इसको लेकर DMK पर निशाना साधा है और कहा कि DMK का यही असल चेहरा है।
दयानिधि का बचाव कर फंसी DMK
दरअसल DMK नेता मारन का एक विवादित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार के हिंदी भाषी लोग तो तमिलनाडु में शौचालय साफ करने के लिए हैं। इस वीडियो के सामने आने पर डीएमके ने कहा कि ये तो पुराना वीडियो है, इसे बिना वजह राजनीतिक टूल बनाया जा रहा है। अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने निशाना साधा है।
भाजपा ने बोला हमला
के अन्नामलाई ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि DMK के नेता आज ही नहीं, हमेशा से ही यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने DMK से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपकी पार्टी ऐसे बदलाव लाएगी।
तीन साल पहले की पोस्ट शेयर की
अन्नामलाई ने साल 2020 की एक पोस्ट साझा कर तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा के बिहार के लोगों का मजाक बनाने वाला पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा से यूपी, बिहार के लोगों का अपमान करते हैं।
पुरानी वीडियो पर सवाल
बता दें कि दयानिधि मारन की वायरल हो रही एक पुरानी वीडियो में वो अंग्रेजी सीखने वाले लोगों और केवल हिंदी सीखने वाले लोगों की तुलना करते दिख रहे हैं। वीडियो में वो कहते हैं कि अंग्रेजी वाले आईटी कंपनियों में चले जाते हैं जबकि दूसरे लोग छोटी-मोटी नौकरियां करते हैं।