लखनऊ। दिल्ली-लखनऊ की फ्लाइट AI-837 में मंगलवार को एक विवादित घटना हुई, जिसमें बीजेपी विधायक राकेश प्रताप सिंह और एक यात्री के बीच हाथापाई हुई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह झगड़ा अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर शुरू हुआ।जानकारी के अनुसार, समद अली नामक यात्री कथित तौर पर फोन पर बात करते समय अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहा था। अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह ने इसका विरोध किया, लेकिन इसी के बाद विवाद हाथापाई में बदल गया।
विमान में स्थिति बिगड़ने पर केबिन क्रू को बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों को अलग किया गया। लखनऊ पहुंचने के बाद राकेश सिंह ने सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने समद अली, जो फतेहपुर जिले के रज्जीपुर गांव के निवासी हैं, को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विधायक ने संवाददाताओं से कहा, “वह व्यक्ति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करता रहा, जो किसी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। संविधान हमें आजादी देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इसका दुरुपयोग दूसरों की गरिमा का हनन करने के लिए कर सकते हैं।”
सरोजनी नगर पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर को शाम 6.48 बजे राकेश प्रताप सिंह ने लिखित सूचना दी थी कि फ्लाइट देरी के दौरान उनके बगल में बैठा व्यक्ति तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगा। क्रू मेंबर्स ने उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।