दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कम तीव्रता वाले विस्फोट ने वकीलों और लोगों को चौंका दिया। रोहिणी कोर्ट के 102 नंबर कोर्ट रूम में ब्लास्ट हुआ है। जिसके बाद हाई कोर्ट की डायरेक्शन पर सभी काम बंद करा दिए गए। पब्लिक को बाहर किया गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, मामले की जांच पड़ताल जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में जिला अदालत में विस्फोट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और एक टिफिन बरामद किया है। एक बयान में कहा गया, “रोहिणी कोर्ट परिसर में सुबह करीब साढ़े दस बजे लैपटॉप बैग में मामूली कम तीव्रता के विस्फोट की घटना हुई। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फोरेंसिक और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीमें इसका निरीक्षण और जांच कर रही हैं।”
माना जा रहा है कि एक कच्चे बम का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस पीआरओ का कहना फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन ब्लास्ट लैपटॉप के बैग में होने की पुष्टि की गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।