लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर चला है। पुलिस बल की मौजूदगी में दो जगह अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया गया। जानकारी के अनुसार लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए हुए हो रही अवैध प्लाटिंग और निर्माण को गुरुवार को ढहा दिया गया।
जिला पंचायत और राजस्व की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दो जगह अवैध निर्माण को जेसीबी गिरा दिया। इस दौरान अवैध निर्माण गिराने पहुंची टीम और प्लाटिंग कर रहे लोगों के बीच तीखी नोकझोक भी हुई।
पहले जिला पंचायत और राजस्व टीम पुलिस बल के साथ लासा गांव में अटल कुटुंब पहुंची। यहां कार्रवाई के दौरान अटल कुटुंब के मालिक भाजपा नेता रवि तिवारी से तीखी नोंकझोक हुई लेकिन टीम ने अवैध प्लाटिंग पर हुए निर्माण को गिरा दिया।
रवि तिवारी का आरोप है कि बिना नोटिस के एकतरफा कार्रवाई की गई है। इसके बाद टीम युग इंडिया पर हो रहे प्लाटिंग पर पहुंची। अवर अभियंता ने बताया इसके मालिक यशवीर सिंह ने 70 से 80 प्लांट बिना नक्शा पास कराए बेच दिए। यहां पर अवैध प्लाटिंग पर बने गेट तथा दीवार को जेसीबी से गिरा दिया गया।
इस दौरान निर्माण गिराने को लेकर जिला पंचायत के कर अधिकारी और राजस्व टीम के बीच भी नोकझोक हुई। वहीं राजस्व टीम ने निर्माण गिराने में जिला पंचायत द्वारा खाना पूर्ति किए जाने का आरोप लगाया। अवर अभियंता जितेंद्र ने बताया अभी चार दिन कार्रवाई जारी रहेगी।