अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जनपद में सर्राफा व्यवसायी ने खुद के ऊपर हमला कराकर किराए के युवाओं से लूट का नाटक कराकर पुलिस को सूचना दी थी। अज्ञात के विरुद्ध लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जब जांच में जुटी तो उसके होश उड़ गए पता चला रफीगंज निवासी विनय सोनी आभूषण विक्रेता ने अपने ही गांव के दो युवकों को लालच देकर लूट की साजिश रची थी।
मामला जलालपुर कोतवाली के मांगुराडिला स्थित एक गैस एजेंसी के पास बीते सोमवार को सुबह घटित की गई थी लूट की घटना को फर्जी साबित करने में सीसीटीवी फुटेज का अहम रोल रहा लूट की घटना फर्जी और मनगढ़ंत साबित होने के बाद पुलिस ने जहां राहत की सांस ली वहीं इस घटना में शामिल आभूषण विक्रेता और उसके दो साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया फर्जी लूट की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने किया
श्याम देव अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अंबेडकर नगर