कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। आग की लपटें देख बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार के साथ यात्री अपनी जान बचाने के लिए गेट और खिड़कियों से कूदने लगे। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बस में फसे यात्रियों को सही सलामत बाहर निकालकर आग को बुझाने का प्रयास किया और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी बस आग की लपटों से जलकर खाक हो चुकी थी।
बता दें कि रविवार देर रात दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने कूदकर जान बचाई और आनन-फानन में मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी 70 यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया।
सभी यात्री सुरक्षित
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि घटना तालीग्राम 187 कट पर हुई। स्लीपर बस में 70 लोग सवार थे। घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम होता है कि हीट पकड़ने से बस में आग लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।