उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार देर शाम दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया, जब एक धार्मिक आयोजन के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव और मारपीट शुरू हो गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शुरू हुए इस विवाद ने कुछ ही देर में व्यापक रूप ले लिया। आरोप है कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव शुरू किया, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी भड़क उठे। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
कई थानों की फोर्स मौके पर
हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में भी कुछ देर तक दोनों पक्षों में झड़प जारी रही। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और पूरे क्षेत्र में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय के युवक से मारपीट करने से हुई, जिसमें युवक घायल हो गया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने आयोजन में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके चलते महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पत्थरबाजी के चलते कई लोग घायल हुए हैं।फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।