चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार हो रही तेज़ बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सभी जिला उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की जान-माल और पशुधन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत और सहायता पहुँचाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है, वहां कक्षाएं पूरी तरह बंद रहनी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
सीएम सैनी ने यह भी कहा कि पंजाब से हरियाणा सीमा में आने वाले प्रभावित लोगों के लिए भी उचित राहत और सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। उन्होंने इसे साझा मानवीय ज़िम्मेदारी बताते हुए खाद्यान्न और पशुओं के चारे का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव रोकने के लिए निकासी और सफाई व्यवस्था मज़बूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और एचडीआरएफ को पूरी तरह तैयार रखने को कहा। साथ ही, पर्याप्त पंपिंग सेट्स उपलब्ध रखने और अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश भी दिए।