चित्रकूट। उप्र के चित्रकूट जनपद में एक पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ वीडियो देखने पर आवेश में आकर बेटी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी, साथ ही बीच बचाव करने आई बेटी की मां को भी गोली लग गई जिससे मां बेटी दोनों की मौत हो गई।
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सिमरदहा गांव का है। जहां नंद किशोर त्रिपाठी नाम के व्यक्ति की बेटी खुशी त्रिपाठी अपने ननिहाल मराचंद्रा गांव में रह रही थी तभी वहां पंकज यादव नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया।
होली के त्यौहार में खुशी त्रिपाठी अपने घर आई हुई थी। इसी दौरान उसके पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी खुशी त्रिपाठी को एक युवक के साथ वीडियो में देख लिया। जिसके बाद आवेश में आकर पिता ने बेटी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने लगा। तभी बीच-बचाव के लिए खुशी की माँ सामने आ गयी, जिससे पहली गोली उसकी पत्नी को लग गई और दूसरी गोली बेटी को लग गई।
पत्नी की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी को लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि परिवारिक कलह के चलते नंद किशोर त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और अपनी बेटी को गोली मार दिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। जांच की जा रही है। आरोपी पिता को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम में लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने की जो बात कही जा रही है उसकी जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।