पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों को लेकर सख्त रुख अपनाया। सड़क ढांचा सुधार पर बात करते हुए उन्होंने अपराधियों को दोटूक चेतावनी दी कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को कड़े परिणाम भुगतने होंगे। CM मान ने कहा, “अगर गोली चलाओगे, तो मां की गोद में बैठकर चूरी नहीं खा पाओगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब में किसी को भी दहशत फैलाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी और अपराध के बाद सुरक्षित घर लौटने का दौर “अब खत्म हो चुका है”।
रंधावा पर सीधा हमला—“जिन गैंगस्टरों की बात करते हैं, वे पहले आपकी ही सरपरस्ती में पनपे
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा विधानसभा स्पीकर को लिखे गए पत्र में गैंगस्टर गतिविधियों पर उठाए गए सवालों पर CM मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मान ने कहा कि यदि रंधावा को गैंगस्टरों की जानकारी है, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि वे कौन हैं और कहां सक्रिय हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिन गैंगस्टरों का नाम रंधावा ले रहे हैं, वे वही लोग हैं जो पहले उनकी ही सरपरस्ती में पनपे। रंधावा खुद भी कई बार उनके नाम मंचों पर ले चुके हैं।”
पंप और दुकानों पर गोली चलाने वालों को ढील नहीं मिलेगी
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य में किसी भी प्रकार के दहशत फैलाने का प्रयास सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई पेट्रोल पंप, दुकान या भीड़भाड़ वाली जगह पर हथियार चलाकर भाईचारा तोड़ने की कोशिश करेगा, तो कानून उसे किसी भी तरह की ढील नहीं देगा।
मान ने कहा कि अपराध करने के बाद घर जाकर आराम से बैठने की उम्मीद रखने वाले लोग “भारी भूल कर रहे हैं,” और ऐसे तत्वों के खिलाफ तेज़, निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।