जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की नौवीं बैठक में शिरकत करते हुए विकसित राजस्थान@2047 का रोड मैप काउंसिल के सामने रखा। उन्होंने इस दौरान रिफाइनरी की बढ़ी हुई लागत का अनुमोदन करने सहित कई मांगें केन्द्र सरकार के समक्ष रखी।
सीएम ने कहा कि विकसित राजस्थान@2047 की कल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 10 संकल्प लिए हैं, जिसमें आगामी 5 वर्षों में प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही बुनियादी सुविधाओं, शहरी ग्रामीण एवं क्षेत्रीय तथा मानव संसाधनों का विकास करना, किसानों का सशक्तिकरण, एमएसएमई को प्रोत्साहन देना और विरासत संरक्षण के साथ-साथ सबके लिए स्वास्थ्य, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया है।