भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 9 अप्रैल को तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में नाराज हो गए। ग्लोबल स्किल पार्क की खाली पड़ी सीटों के बारे में जैसे ही सीएम को जानकारी लगी तो उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो युवाओं को कौशल और रोजगार देने के लिए बनाया गया था लेकिन प्रोगेस नजर नहीं आ रही है।
सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल स्किल पार्क की खाली पड़ी सीटों को लेकर नाराजगी जताते हुए मीटिंग में कहा कि- ग्लोबल स्किल पार्क में 900 सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 ही भरी हैं, जबकि निजी संस्थानों की सभी सीटें भर जाती हैं। हम युवाओं में ये विश्वास नहीं बन पा रहा कि यहां प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संस्था की छवि सुधारें जिससे की सभी सीटें भरें।