भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए आज खुशी का दिन है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार यानी आज मंडला जिले के टिकरवारा गांव में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित करेंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज बुधवार को मंडला और नीमच के दौरे पर रहेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे मंडला के टिकरावारा गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित 1100 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीएम मंडला से लाडली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा वे प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित करेंगे. सीएम शाम 5:20 बजे नीमच पहुंचेंगे, जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
योजना के तीसरे चरण में वो सारी महिलाएं शामिल हो सकती हैं जो पहले और दूसरे चरण में चूक गई थीं. आपको बता दे कि लाड़ली बहना योजना का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में 1,29,00,000 महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है.