हरियाणा के लोगों के लिए हवाई यात्रा अब और आसान होने जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 9 जून को हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए शुरू होने वाली नई घरेलू उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगी और लोगों के सफर को भी आसान बनाएगी.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. यह एयरपोर्ट हरियाणा के लिए एक बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सकेगा. इस दिशा में हरियाणा सरकार अहम कदम उठाने जा रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने एयरपोर्ट का दौरा कर सभी तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, यात्रियों की सुविधा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं.