शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए वर्ष के अवसर अपने नाम पर पंजीकृत सभी पांच बिजली कनेक्शनों पर स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के संपन्न लोगों से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हुए आह्वान किया कि संपन्न नागरिक राज्य के विकास में सहयोग दें.
उन्होंने कहा कि आप स्वेच्छा से सब्सिडी त्यागने के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 या 1912 पर कॉल कर सकते हैं। आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में आपका यह योगदान मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी कैबिनेट सदस्यों और कांग्रेस विधायकों ने विस्तृत चर्चा के बाद अपनी सब्सिडी छोड़ने पर सहमति जताई है
सुक्खू ने कहा, “सरकार बिजली सब्सिडी पर सालाना 2,200 करोड़ रुपये और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर 200 करोड़ रुपये प्रति माह खर्च करती है. सब्सिडी जरूरतमंदों के लिए आरक्षित होनी चाहिए और संपन्न व्यक्तियों को एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए.”