शिमला। शुक्रवार को जिला शिमला के दूरदराज कुपवी इलाके में पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2171 महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना’ के तहत 1500-1500 रुपये जारी किए गए हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के उप-मंडल कुपवी का दौरा किया और इस दौरान ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत कुपवी की 2171 पात्र महिलाओं को 97,69,500 रुपये की राशि जारी की. इस दौरान महिलाओं को तीन महीने की किश्त एकमुश्त जारी की गई।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 27 हजार के करीब महिलाओं को यह राशि मिल चुकी है। लाहौल स्पीति में सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया गया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के ठीक बाद प्रदेश कई 24000 के करीब महिलाओं को एकमुश्त 4500 रुपये सरकार ने दिए थे। वहीं, शिमला के डोडरा क्वार में 26 सितंबर को सीएम ने 509 महिलाओं को यह राशि जारी की थी।