रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम विष्णुदेव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोग घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है.”
छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ : सीएम साय
CM साय ने आगे लिखा, ”संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”