भोजपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने स्थानीय भाषा में मतदाताओं से संवाद की शुरुआत की और कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
योगी ने कहा, “इंद्रदेव के आशीर्वाद से यह तय है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने कभी विकास कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी। “जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है,” उन्होंने कटाक्ष किया।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से काम कर रही है। उनके अनुसार, मोदी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज बिहार में पलायन की स्थिति बदल चुकी है। “अब बिहार से पलायन नहीं होता, बल्कि यहां के इंजीनियर और नौजवान राज्य के विकास को गति दे रहे हैं।” बिहार के युवाओं की सराहना करते हुए योगी बोले, “यहां के नौजवानों में ईश्वर प्रदत्त बुद्धि है। यदि थोड़ा सा प्लेटफॉर्म मिले, तो वे दुनिया को अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर सकते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती सदैव गौरवशाली रही है। उन्होंने महापुरुषों और लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि “राजद के 15 साल और उससे पहले कांग्रेस का शासन बिहार के लिए कलंक था। उस दौर में नौजवान पलायन करते थे, किसान आत्महत्या करते थे और बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी।”
योगी ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में माफियाराज का अंत शुरू हुआ और राज्य विकास के नए पथ पर आगे बढ़ा। उन्होंने बताया कि आज बिहार में कनेक्टिविटी, शिक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं मौजूद हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार परिवारवाद और अराजकता की गिरफ्त में था, लेकिन पिछले 20 वर्षों में एनडीए की सरकार ने अथक परिश्रम से उसे नई दिशा दी है। अंत में उन्होंने जनता से अपील की, “बिहार के विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। डबल इंजन की सरकार ही बुलेट ट्रेन की स्पीड से बिहार को आगे बढ़ा सकती है।”