मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार के बीच शीत युद्ध देखने को मिल रहा है।
संजय राउत से आज गुरुवार को जब अजीत पवार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एनसीपी में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैं शरद पवार से मिला था। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं, शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं। पता नहीं एनसीपी के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं।”
केंद्र सरकार पर निशाना
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। राउत ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार राजनीति कर रही है। जम्मू-कश्मीर का नया पुलवामा मुद्दा सामने आया है।
अजीत पवार पर पलटवार
संजय राउत ने बुधवार को अजीत पवार के एक बयान पर पलटवार भी किया था। राउत ने कहा कि वह केवल एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सुनते हैं। राउत ने कहा कि अगर कड़वा सच किसी को भी चोट पहुंचाता है, तो वह क्या कर सकते हैं।
दरअसल, संजय राउत ने ‘सामना’ में साप्ताहिक कॉलम में दावा किया कि शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा था कि उनकी पार्टी कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, भले ही कोई ऐसा करने का व्यक्तिगत निर्णय लेता है।
अजीत पवार ने बोला हमला
वही, अजीत पवार ने इसके जवाब में कहा कि अन्य दलों के नेता एनसीपी के प्रवक्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं। अजीत ने नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह सिर्फ अपना काम करें। अजीत ने ये भी कहा कि वह इस बात को एमवीए की मीटिंग में भी उठाएंगे।