पटना। इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी जोर आजमाइश करने पर लगी हुई है। मगर महागठबंधन और बिहार में एक चर्चा और बनी हुई है, कौन मंच पर चढ़ा किसको उतारा गया। अगर इस मुद्दे पर बात कर रहे है, तो बिहार में पप्पू यादव के नाम को कैसे भूल सकते है, जिनको कई मंचो पर जगह न मिलना या यात्रा गाड़ी पर चढ़ने से रोकना, इस बात पर काफी मुद्दा बना बैठा है। लेकिन आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक है, जिसमें राहुल गांधी और पप्पू यादव की कुछ अलग तस्वीरें सामने आई जिससे और सभी तस्वीरों पर पानी फेरने का काम किया है।
इस तस्वीर में पप्पू यादव और नेता विपक्ष राहुल गांधी हाथ मिलाते हुए नजर आए, साथ ही पप्पू यादव ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा भेट की जिसको देखकर ऐसा लग रहा है। पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी के बीच सब कुछ ठीक है और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव महागठबंधन का हाथ मजबूती से पकड़े हुए खड़े रहेंगे। अगर इस बार हो रही कांग्रेस कार्य समिति बैठक की बात करे तो 1940 के बाद बिहार में दुबारा से बैठक हो रही है, इस बैठक से बिहार चुनाव के कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, ये जो कार्य समिति बैठक हो रही है, पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी। जिसमें ये कहा गया था की “अंग्रेजो भारत छोड़ो” मगर इस बार जो बैठक हो रही है वो वोट चोरों के लिए हो रही है, जिनको बिहार से भागने के लिए हो रही है। इस बैठक से बिहार में बीजेपी को आखिरी कील ठोकने का काम करेगी।