लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उप्र की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, यह सीट उनके इस्तीफे से ही खाली हुई थी। दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। चौहान का जन्म 25 जुलाई, 1963 को आजमगढ़ के गलवारा में हुआ था। बसपा ने पहली बार वर्ष 1996 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया। वर्ष 2000 में एक बार फिर वे राज्यसभा सदस्य बने।
राज्यसभा की सदस्यता से रिटायर होने के बाद बसपा ने उन्हें वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया। जीत दर्ज कर वे लोकसभा तक का सफर तय करने में कामयाब हुए। हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा कोई भी सीट जीत करने में कामयाब नहीं हुई। दारा सिंह चौहान ने इसके बाद पार्टी छोड़ने का मन बना लिया। वर्ष 2015 में वे बीजेपी में शामिल हो गए।
विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ दी थी बीजेपी
बीजेपी ने चौहान को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मऊ की मधुबन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जीत दर्ज करने के बाद योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें वन, पर्यावरण एवं प्राणी उद्यान मंत्री बनाया गया। यूपी चुनाव से पहले उन्होंने 12 जनवरी, 2022 को उन्होंने योगी कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और सपा में शामिल हो गए।
सपा ने उन्हें घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया और एक बार फिर जीत दर्ज करने में वे कामयाब रहे। पिछले दिनों उन्हेंने सपा का साथ छोड़कर फिर बीजेपी का दामन थाम लिया। तभी से उन्हें घोसी उपचुनाव में उतारने की चर्चा चल रही थी।