नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में 5 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी वही ड्राइवर है जो बच्चे के पिता के यहां काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
घटना न्यू सनौठ कॉलोनी, घोघा इलाके में हुई। परिजनों के मुताबिक, तेजस नाम का यह बच्चा आरोपी ड्राइवर नीटू द्वारा बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाया गया। वहां उसने बच्चे का गला रेतकर और पेट में चाकू से हमला कर दिया। जब परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की तो वो आरोपी के घर पर मृत अवस्था में मिला।
दीपावली के दिन हुए झगड़े का बदला
परिवार का दावा है कि हत्या के पीछे की वजह कुछ दिन पहले दीपावली के दिन हुई घटना है। उस दिन दो ड्राइवरों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे बच्चे के पिता ने रोक दिया और दोनों को घर भेज दिया। परिजन बताते हैं कि उसी झगड़े से नाराज ड्राइवर ने बदला लेने के लिए इस वारदाता को अंजाम दिया।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई है।