नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक जिम पर हुई फायरिंग की घटना ने राजधानी में एक बार फिर गैंगवार की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए ली है। हमले को लेकर जिम मालिक को खुली धमकी भी दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने दावा किया है कि पश्चिम विहार स्थित ‘आरके फिटनेस’ जिम पर हुई फायरिंग उसी के इशारे पर करवाई गई। पोस्ट में कहा गया है कि इस हमले में रणदीप मलिक के अलावा अनिल पंडित (यूएसए) भी शामिल है। रणदीप मलिक ने आरोप लगाया कि जिम मालिक रोहित खत्री ने उसकी कॉल्स को नजरअंदाज किया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।
पोस्ट में रोहित खत्री को कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि यदि भविष्य में कॉल का जवाब नहीं दिया गया, तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दुश्मनों को आजीवन दुश्मन मानने की बात भी कही गई है। पोस्ट के अंत में कई अन्य आपराधिक गैंग्स के नाम भी लिखे गए हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सत्यता की पड़ताल कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग के पीछे असली वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पूरे इलाके में अलर्ट पर है और मामले को गैंगवार के एंगल से भी देखा जा रहा है।