गुजरात के तापी जिले के एक गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेंज के वन अधिकारी (आरएफओ) चिराग अजारा ने कहा कि शुक्रवार शाम हनुमंतिया गांव में एक तेंदुआ आया और बच्ची को ले गया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बच्ची के परिवार के सदस्य एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे।
तापी जिले के सदादवल वन क्षेत्र के अधिकारी चिराग अजारा ने कहा, “कई घंटों की तलाशी के बाद, परिवार के सदस्यों ने आधी रात के आस-पास गन्ने के खेत के पास बच्ची के शव को देखा। हमें प्रमुख रूप से संदेह है कि उस पर तेंदुए ने हमला किया था।
उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।” अजारा के मुताबिक बच्ची मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी। घटना उस समय हुई जब वह शुक्रवार शाम ईंट भट्ठे के पास झोपड़ी के बाहर खेल रही थी। वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर तेंदुए को पकड़ने के लिए छह पिंजरे लगा दिए हैं।