भोपाल। मध्य प्रदेश में एक और नया जिला जुन्नारदेव को बनाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश में फिलहाल 55 जिले हैं अगर जुन्नारदेव जिला बनता है तो मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 56 हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद विवेक बंटी साहू ने इसकी मांग मुख्यमंत्री मोहन यादव से की थी। इस पर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से नए जिले के गठन के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।
मध्यप्रदेश में अभी 55 जिले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिले का गठन किया था। पांढुर्णा छिंदवाड़ा जिले को विभाजित करके बनाया गया। इसमें पांढुर्णा और सौंसर तहसील शामिल की गई थीं। इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव को मिलाकर 12 तहसील शेष हैं।
सूत्रों का कहना है कि राजस्व विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र के आधार पर छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव विधानसभा को नया जिला बनाने के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। यदि नया जिला बन जाता है तो छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों में विभाजित हो जाएगा। अभी यह छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में आता है।