बोधगया। बिहार के बोधगया में आज मंगलवार की दोपहर महाबोधि मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक सौ से अधिक दुकानें व उसके अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि अग्निशमन दल के सदस्य भी काबू पाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। सब्जी मंडी के अंदर नगर परिषद द्वारा 93 दुकानें आवंटित थी। कई अन्य दुकानें भी अवैध रुप से संचालित थी।
इस मंडी में कई दुकानदारों ने आलू व प्याज के गोदाम भी बना रखे थे। अगलगी से सभी दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार मो. इरफान ने बताया कि इस घटना में फल, सब्जी, अंडा सहित चार बकरी की मौत हो गई है। इरफान ने कहा कि मंडी के निचले हिस्से में कचरा फेंका जाता है, जिसमे किसी ने आग लगा दी थी। आग की लपट सब्जी मंडी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग की लपट पूरे मंडी को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना अग्निश्मन विभाग को दी गई। तब दो अग्निश्मन वाहन के साथ कर्मी पहुंचे। तब तक देर हो चुकी थी। बाद में अग्निश्मन वाहन का पानी भी खत्म हो गया। कुछ देर बाद गया से अग्निश्मन वाहन पहुंचा, तब आग पर पूर्णतया आग पर काबू पाया गया। उसके बाद पीड़ित दुकानदार अपने अपने दुकानों तक पहुंचकर क्षति का आकलन करने लगे।
नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि व भाजपा नेता विजय मांझी ने घटनास्थल दौरा कर कहा कि इस घटना में दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है। घटना दुखद है, इसकी जांच कराई जाएगी।