लखनऊ। मेहनत अगर सच्ची हो और सपनों के लिए संघर्ष अटूट तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। इसका सटीक उदाहरण बने हैं लखनऊ के कृष्णा सिंह, जिन्होंने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई से पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का गौरवशाली पद हासिल किया है।इस भव्य परेड की सलामी भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ली। इस गौरवमयी पल का साक्षी बनना कृष्णा सिंह और उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सम्मान का क्षण रहा।
CDS परीक्षा में ऑल इंडिया 79वीं रैंक हासिल करने वाले कृष्णा सिंह ने शील्ड डिफेंस एकेडमी, आलमबाग शाखा से तैयारी की थी। उनकी इस सफलता पर एकेडमी के संस्थापक निदेशक शिवम् शुक्ला, श्रीमती मधुलिका मिश्रा शुक्ला एवं सुश्री पलक मिश्रा ने OTA चेन्नई पहुंचकर उनके साथ अपनी खुशी साझा की।
कृष्णा सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के रूप में कार्यरत श्री एस.पी. सिंह के सबसे छोटे पुत्र हैं। आंतरिक सुरक्षा से जुड़े परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अब देश की सीमाओं की रक्षा का संकल्प लिया है।यह उपलब्धि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो राष्ट्र सेवा का सपना देखता है। लेफ्टिनेंट कृष्णा सिंह की सफलता संदेश देती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प अटूट, तो कोई भी सपना दूर नहीं।
