नंगल। श्री आनंदपुर साहिब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को हैरिटेज स्ट्रीट का शिलान्यास किया। इस परियोजना के पहले चरण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गुरु नगरी को न केवल धार्मिक रूप से, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाना चाहती है।
सीएम मान ने बताया कि राज्य सरकार पंज तख्त साहिबान को रेल मार्ग से जोड़ने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी। साथ ही आनंदपुर साहिब-माता नैना देवी रोपवे पर जल्द ही काम शुरू करने के लिए भी जोरदार पैरवी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में भी माथा टेका।
मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में ही खालसा पंथ की स्थापना हुई थी और इसे वाइट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। पूरी नगरी में सफेद संगमरमर का प्रयोग किया जाएगा, ताकि यह शांति, श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक बने। प्रोजेक्ट के तहत गुरु नगरी में छह विशाल द्वार बनाए जाएंगे, जो पंजाब की संस्कृति, विरासत, सिख इतिहास और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी से प्रेरित होंगे। हर गेट का नाम सिख इतिहास से जुड़ा होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 71 शिक्षकों को शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 234 प्रिंसिपलों और शिक्षा अधिकारियों ने सिंगापुर में विश्व स्तर की शिक्षा प्राप्त की है, 152 मुख्य शिक्षकों ने आईआईएम अहमदाबाद में एडवांस्ड कोचिंग ली है और 144 प्राइमरी शिक्षकों ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी में विशेष शिक्षा प्राप्त की है। नवंबर में शिक्षकों का अगला बैच फिनलैंड जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर हम उन्हें राष्ट्र निर्माता के रूप में उनकी भूमिका के लिए मान्यता दे रहे हैं।