चंडीगढ़। पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन (पी.एच.एस.सी.) ने हंस फाउंडेशन देहरादून के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत राज्य के जरूरतमंद मरीज़ों को मुफ़्त डायलिसिस सुविधा प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की मौजूदगी में डायलिसिस प्रोग्राम के नोडल अफ़सर डॉ. रुपिन्दर सिंह गिल और हंस फाउंडेशन के ग्रुप सीनियर मैनेजर सीमा सिंह द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इस मौके पर पी.एच.एस.सी. के मैनेजिंग डायरैक्टर वरिन्दर कुमार शर्मा और पी.एच.एस.सी. के डायरैक्टर डॉ. अनिल गोयल भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि शुरूआत में, फाउंडेशन द्वारा 10 सरकारी सुविधाओं में डायलिसिस सैंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां जरूरतमंद मरीज मुफ्त डायलिसिस सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।