ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पानी के टैंकर और बाइक की टक्कर में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के तीन छात्रों की जान चली गई। पुलिस ने सोमवार को घटना की पुष्टि की।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा रविवार देर रात बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित चुहड़पुर अंडरपास के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र खाना लेने के लिए बाइक से पूर्वांचल सोसाइटी के पास एक ढाबे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक, पेड़ों को पानी दे रहे टैंकर से टकरा गई।
टक्कर में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे छात्र को गंभीर हालत में एक बड़े अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान इस प्रकार हुई है। स्वयं सागर (19 वर्ष), निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबादकुश (21 वर्ष), निवासी गांव खुदुरा, गाजीपुरसमर्थ पुंडीर (18 वर्ष), निवासी सैटेलाइट कॉलोनी, बरेली। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।