लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। गुड्डू मुस्लिम 6 दिसंबर को फर्जी पासपोर्ट के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से पासपोर्ट बनवाया था, जिसके बाद एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई रवाना हुआ था।
प्रयागराज के वांछित बमबाज की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ जुटी हुई थी। बावजूद इसके इसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। अब सामने आया है कि शातिर अपराधी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद किसने की, पुलिस जांच में जुटी है?
बताया जाता है कि उमेश बम बनाने में माहिर था। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में राजस्थान से लेकर दिल्ली व ओडिशा में कई जगह रेड कर चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल पर गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला किया था। इस मामले में पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश है, जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है।
गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के बेहद शातिर गुर्गों और शूटर में शामिल था। फरवरी 2023 में गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था। उमेश पाल प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल हत्याकांड के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आईं थीं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम बम फोड़ते नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर फरार हो गई है।