नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर हरियाणा की भाजपा सरकार पर प्रदूषण की अनदेखी का आरोप लगाया है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्क्ड़ ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि हरियाणा सरकार वहां जल रही पराली जलाने की ठीक से निगरानी न कर सच्चाई छिपा रही है।
उन्होंने कहा कि 45,000 वर्ग किलोमीटर खेती के एरिया में केवल 29 स्थानों पर मॉनीटरिंग होती है, जबकि दिल्ली में हर 37 किलोमीटर पर एक मॉनीटर लगाया गया है। दिल्ली में कुल 40 मॉनीटर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक साल में पराली का प्रदूषण 50 से 67 प्रतिशत तक कम हुआ है।
हरियाणा सरकार क्यों नहीं उठा रही कदम?
प्रियंका कक्क्ड़ ने कहा कि पंजाब सरकार की तरह हरियाणा सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही है, उन्होंने कहा कि जब पंजाब पराली का प्रदूषण कम कर सकता है तो हरियाणा पराली का प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास क्यों नहीं कर रहा है।
सच्च्चाई यह है कि हरियाणा पराली जलाने की घटनाओं को छिपा रहा है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यह बात कही है कि गाजियाबाद में हरियाणा से प्रदूषण आ रहा है।
लोनी के मामले का किया जिक्र
कक्क्ड़ ने कहा कि लोनी में एक ऐसा मामला भी सामने आया है कि जहां पर प्रदूषण मॉनीटर लगाया गया था उसके आसपास पानी का लगातार छिड़काव किया जा रहा था। उसके बाद भी वहां का AQI स्तर दिल्ली से अधिक निकला है। इससे साबित होता है कि प्रदूषण के मामले में पड़ोसी राज्यों में ठीक से काम नहीं हो रहा है।