चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार गरीब लोगों को घर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम सैनी ने कहा, मैंने अधिकारियों को सर्वेक्षण करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं,हमारी सरकार गरीब लोगों को घर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि राज्य में 2200 और ‘अमृत सरोवर’ बनाने के आदेश भी दिए गए हैं। हरियाणा के सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत सरोवर योजना शुरू की थी और इस योजना के तहत हरियाणा में 2000 ‘अमृत सरोवर’ बनाए गए। राज्य में 2200 और ‘अमृत सरोवर’ बनाने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि हमने राज्य में एक लाख सौर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था कि राज्य में 28 फरवरी तक तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सैनी ने कहा, इस पर चर्चा हुई है। तीनों आपराधिक कानून जल्द ही हरियाणा में लागू होंगे। हम 28 फरवरी तक प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।