मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले से दुखद ख़बर सामने आई है। मंगलवार देर रात सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग क्षेत्र में तेज़ बारिश के कारण पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। भूस्खलन की चपेट में दो घर आ गए, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिनमें एक कश्मीरी मज़दूर और एक एनडीआरएफ जवान शामिल हैं।
हादसे के बाद बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। शुरू में मां-बेटी और एक बुज़ुर्ग का शव बरामद हुआ। इसके बाद मां-बेटे और एक स्कूटर सवार का शव भी मलबे से निकाला गया।
मृतकों की पहचान:
सुरेंद्र कौर
गुरप्रीत सिंह (सुरेंद्र कौर का बेटा)
भारती (गुरप्रीत की पत्नी, 28 वर्ष)
कीरत (गुरप्रीत की 3 वर्षीय बेटी)
शांति देवी (पड़ोसी)
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के पीछे विभागीय लापरवाही ज़िम्मेदार है। उनका कहना है कि घरों के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए कटिंग का काम किया जा रहा था, जो बरसात के बाद भी किया जा सकता था। यदि यह कार्य रोका जाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना और बिलासपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।