असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने हाल ही में असम के एक कार्यक्रम में यह कहा था कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार को कथित भ्रष्टाचार के चलते जनता जेल भेजेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा, “क्या भरोसा है कि राहुल गांधी मुझसे पहले जेल नहीं जाएंगे?”
“राष्ट्रीय नेता को शोभा नहीं देता ऐसा बयान”
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के बयान को अनुचित बताया। उन्होंने कहा, “एक राष्ट्रीय नेता द्वारा यह कहना कि कौन जेल जाएगा और कौन नहीं, न केवल असंवैधानिक है बल्कि इस बात को भी दर्शाता है कि वे मुझे कितना बड़ा खतरा मानते हैं।”
“राहुल गांधी खुद कई मामलों में जमानत पर हैं”
हिमंत शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, “राहुल गांधी भूल गए हैं कि वे खुद देश भर में कई आपराधिक मामलों में जमानत पर चल रहे हैं।” उन्होंने यह दावा किया कि राहुल गांधी ने चायगांव में कांग्रेस नेताओं की एक बंद बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि “हिमंत शर्मा को जेल भेजा जाएगा।”
सरकारी नौकरियों को लेकर भी पलटवार
राज्य में सरकारी नौकरियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने जनता से जो वादा किया था, वह पूरा किया है। अब तक एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, और हमारा लक्ष्य और आगे बढ़ने का है। भाषणों से सच्चाई नहीं बदलती, जनता सब जानती है।”