इन दिनों ऐसा मालूम होता है कि मानो इंसानियत खत्म सी होती जा रही हो। अब महराजगंज में मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी गुस्से से आग-बबूला हो जाएंगे। मामला पनियरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां के मुडिला गांव में एक मानसिक रूप से विछिप्त और मूक-बधिर युवक को गांव के कुछ लोगों ने न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।
पिटाई के इस वीडियो ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। मानसिक रूप से परेशान युवक रात में कहीं जा रहा था तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका। उसके हाथ और पैर बांध कर बुरी तरह से पिटाई करने लगे। जबकि मार खाने वाला व्यक्ति न कुछ बोल पा रहा है ना बता पा रहा है। इसका कारण है कि वो लाचार पीड़ित मूक-बधिर है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में लोग इतने अनियंत्रित हो गए कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। गांव का युवक नंद गोपाल मानसिक रूप से बीमार है। रात में शराब के नशे में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांध कर बुरी तरह से पीटने लगे। पीड़ित उन जल्लादों के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन वे रस्सी से बांधकर उसे डंडे से मारते रहे। वीडियो में मारने वालों की पहचान हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली तो करवाई की जाएगी।