बरेली में ‘I Love Mohammed’ को लेकर भड़के विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने रहे। पुलिस ने प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और अब उन लोगों की पहचान की जा रही है जो प्रदर्शन में शामिल होकर पुलिस पर हमलावर रहे। इस बीच बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी कर तीखा बयान दिया और कहा “अतीक की तरह मुझे भी गोली मार दो।
मौलाना तौकीर रजा ने वीडियो में कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही शांतिपूर्ण रास्ता अपनाने की कोशिश की। उनका कहना था कि वे प्रशासन को ज्ञापन देकर कड़े कानून की मांग करना चाहते थे। वह मस्जिद जाकर नमाज़ पढ़ते और अपने लोगों से शांति से घर लौटने का आग्रह करते रहे, लेकिन उन्हें नजरबंद किया गया जिसके बाद वे अपने दोस्त के घर चले गए। जब वे नमाज़ पढ़ने बाहर निकले तो डीएम और एसपी ने उन्हें रोक दिया, उन्होंने आरोप लगाया।
मौलाना ने इस घटना को “साजिश” बताया और कहा कि बरेली के हिंदू भाइयों-बहनों से उनका कोई झगड़ा नहीं था। उनका कहना था कि प्रशासन उन्हें और समुदाय को अल्लाह का नाम लेने से रोक रही है। मौलाना ने सुझाव दिया कि मामले को दबाने से स्थिति और भड़केगी और साथ ही कहा कि उनके बीच कुछ लोग “मुखबिरी” कर रहे हैं।
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई, कहा कि उन पर और उनके समर्थकों पर पत्थरबाजी के आरोप “झूठे” हैं और पुलिस ने जानबूझकर लाठीचार्ज किया। मौलाना ने बताया कि वे फिलहाल हाउस अरेस्ट में हैं और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए तो वे खुशी-खुशी न्याय के सामने पेश होंगे और बड़ी नाटकीयता में कहा, “मैं तो कहता हूं कि अतीक अहमद, अशरफ की तरह मुझे भी गोली मार दो मैं जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन एकतरफा कार्रवाई बंद होनी चाहिए।
पुलिस ने अब तक घटनास्थल पर हुए उपद्रव की जांच शुरू की है और प्रदर्शनकारी व हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। प्रशासन ने भी सांप्रदायिक तनाव रोके रखने पर जोर दिया है और मामले में शांति बनाए रखने के लिए परामर्श जारी है।