देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में तीसरी लहर ने दस्तख दे दी है। एक एक दिन में मामले 1 लाख का आकड़ा पार कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से ज़्यादा केस दर्ज किए गए। इसी बीच बलिया में कोविड नियमो की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है । जी हाँ कोविड 19 नियमों का बीजेपी के पूर्व मंत्री ने उलंघन किया। बीजेपी के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बिना मास्क लगाए लोगों से किया जनसंपर्क।
सैकड़ो की संख्या में जन सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान किसी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क नहीं था। साथ ही देखा जा सकता है कि दुकानदारों और जनता ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लोगो से मुलाक़ात करने पहुंचे थे।
उन्होंने डोर टू डोर लोगों से मिल कर जनसम्पर्क किया। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी की गाड़ी के साथ पुलिस स्कॉर्ट की टीम भी दिखाई दी। पुलिस ने भी कोरोना नियमों का पालन कराने का प्रयास नहीं किया।