लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। रघुवीर लाल को कानपुर नगर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जबकि तीन अन्य अधिकारियों के पदों में भी बदलाव किया गया है। तबादले की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी की।
दिपेश जुनेजा, जो अब तक पुलिस महानिदेशक, अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें अब केवल पुलिस महानिदेशक, अभियोजन पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं बिनोद कुमार सिंह, जो पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस महानिदेशक, सीआईडी का दायित्व दिया गया है और साथ ही साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
रघुवीर लाल, जो पहले अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के पद पर तैनात थे, अब पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।इसके अलावा, तरुण गाबा, जो पहले पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा के साथ-साथ लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।राज्य सरकार का यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।