जम्मू। हनुमान चालीसा पढ़ने का विवाद अब जम्मू तक पहुँच गया। जम्मू के साइंस कॉलेज के अंदर कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ा तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, कॉलेज परिसर के साथ लगी एक मजार में लाउडस्पीकर से अजान के बाद नमाज पढ़ी जाती है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी आती है। कई बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आखिरकार कॉलेज के छात्रों ने खुद ही फैसला लिया और हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है पिछले 6-7 साल से कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों की समस्या पर विचार न किया जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
सवाल इस बात का है कि आखिरकार कॉलेज प्रबंधन अजान की आवाज को कम या धीमा क्यों नहीं करवा पाया? जबकि इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पार्षद द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर एक बिल भी लाया था जिसको पास कर दिया गया है। जिसके तहत रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी प्रकार का लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति नहीं है।